परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : मामला छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हीराबतर का है जहां के निवासी नकुल राम यादव का कुछ ही दिन पहले नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में लाश मिली थी। लेकिन लाश लावारिस हालत में मिलने और परिजनों का पता नहीं चलने के चलते पुलिस की मानें तो पीएम कर लाश को कफन दफन कर दिया गया था। जिसके दो तीन दिन बाद परिजनों को पता चलने पर राखी थाना पहुंचे और मनहरण यादव के द्वारा अपने पिता जी नकुल यादव के रूप में लाश का फोटो देख पहचान की गई। वहीं फोटो में लाश में एक भी कपड़ा नहीं था जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की गई है। जिसमें पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हम उस आधार पर जांच को आगे करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
साथ ही परिजन लाश का दोबारा पीएम करने की बात को लेकर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव को पत्र सौंपते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने रायपुर और गरियाबंद एसपी को फोन के माध्यम से तुरंत बात करते हुए परिजनों के मांग के आधार पर पुनः जांच किए जाने की बात कही गई। वहीं लाश बिना कपड़ों का पाया गया था उसके शरीर में एक भी कपड़े नहीं थे तो परिजनों का कहना है कि आख़िर शरीर का कपड़ा कहां गया कि लाश बिना कपड़ों का मिला है । और उसके लड़के मनहरण यादव का मानें तो जमीन संबंधी लेन-देन का पैसा के काम से जा रहा हूं करके उनके पिता जी घर से निकले थे किसी आदमी से जमीन का पैसा लेना था और वो पिछले एक दो सालों से घुमा रहा था जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस थाने छुरा में भी दी गई थी। इन सब बातों को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस जांच की मांग की जा रही है। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद क्या तथ्य सामने आएगा।
Comments