सावन माह के दूसरे सोमवार पर पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जप,चमक उठेगा सोया भाग्य

सावन माह के दूसरे सोमवार पर पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जप,चमक उठेगा सोया भाग्य

नई दिल्ली : सावन माह का दूसरा सोमवार बेहद खास है। वर्षों बाद सावन सोमवार पर कामिका एकादशी है। यह पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है।

इस प्रकार सावन माह के दूसरे सोमवार पर साधक सावन सोमवारी और कामिका एकादशी का व्रत एक साथ रखेंगे। भगवान शिव की पूजा करने से साधक के जीवन में सुखों का आगमन होता है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी समेत जीवन में व्याप्त परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन माह के दूसरे सोमवार पर पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

राशि अनुसार मंत्र जप

  1. मेष राशि के जातक सावन माह के दूसरे सोमवार पर पूजा के समय 'ॐ महाकाल नमः और ऊँ श्री प्रकटाय नम:' मंत्र का जप करें।
  2. वृषभ राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ विषधारी नमः और ऊँ श्री हंसाय नम:'मंत्र का जप करें।
  3. मिथुन राशि के जातक सावन के दूसरे सोमवार पर 'ॐ विश्वनाथ नमः और ऊँ श्री प्रभवे नम:' मंत्र का जप करें।
  4. कर्क राशि के जातक सावन सोमवार पर पूजा के समय 'ॐ अनादिदेव नमः और ऊँ श्री श्रीपतये नम:' मंत्र का जप करें।
  5. सिंह राशि के जातक सावन के दूसरे सोमवार पर 'ॐ उमापति नमः और ऊँ श्री सुरेशाय नम:' मंत्र का जप करें।
  6. कन्या राशि के जातक शिव जी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ विरूपाक्षाय नमः और ऊँ श्री दयानिधि नम:' मंत्र का जप करें।
  7. तुला राशि के जातक सावन सोमवार पर पूजा के समय 'ॐ शङ्कराय नमः और ऊँ श्री चतुर्मूर्तये नम:' मंत्र का जप करें।
  8. वृश्चिक राशि के जातक भगवान शिव की पूजा के समय 'ॐ शूलपाणिने नमः और ऊँ श्री रामाय नम:' मंत्र का जप करें।
  9. धनु राशि के जातक सावन के दूसरे सोमवार के दिन 'ॐ शिपिविष्टाय नमः और ऊँ श्री गोपतये नम:' मंत्र का जप करें।
  10. मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए 'ॐ श्रीकण्ठाय नमः और ऊँ श्री कृष्णाय नम:' मंत्र का जप करें।
  11. कुंभ राशि के जातक सोमवार को पूजा के समय 'ॐ भवाय नमः और ऊँ श्री वासुदेवाय नम:' मंत्र का जप करें।
  12. मीन राशि के जातक सावन सोमवार पर 'ॐ शिवाप्रियाय नमः और ऊँ श्री प्राणदाय नम: और ऊँ श्री भगवते नम:' मंत्र का जप करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments