कटहल की बागवानी करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं एक एकड़ में कितने पौधे लगेंगे, कितना मुनाफा होगा, तथा खेती कैसे करनी है-कम मेहनत और लागत वाली बागवानी करना है तो कटहल की खेती कर सकते हैं यह बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। प्रति एकड़ लगभग 2 लाख से लेकर 7 लाख तक की कमाई इससे की जा सकती है। कटहल की कीमत की बात करें तो उसकी गुणवत्ता और वजन आदि और मंडी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। जिसमें किसानों को 10 से लेकर ₹15 किलो तक के समय भाव मिल रहे हैं। कटहल के एक पेड़ से दो से लेकर 5 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है। जैसा पौधा है वैरायटी जैसी है और जिस हिसाब से आपके खेत की मिट्टी और जलवायु है तो उस हिसाब से उत्पादन कम या ज्यादा हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कटहल की खेती कब और कैसे करें
निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार कटहल की खेती के बारे में जाने-
Comments