भारत बनाम इंग्लैंड :चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका,ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड :चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका,ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है।

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को चोट के चलते बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। वह भारत के लिए एक उभरते हुए ऑलराउंड विकल्प थे, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। रेड्डी की चोट ने टीम इंडिया की रणनीति को प्रभावित किया है, खासकर निचले क्रम में बल्लेबाजी और मिडिल ओवरों की गेंदबाजी को लेकर।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। अर्शदीप को अभी तक इस सीरीज में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्हें चौथे टेस्ट में मौका मिलने की संभावना थी। अब उनके बाहर होने से टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अब चौथे टेस्ट में भारत के सामने न केवल इंग्लैंड से सीरीज बराबरी करने की चुनौती है, बल्कि एक मजबूत और संतुलित टीम उतारने की भी कड़ी परीक्षा है।

BCCI ने जारी किया बयान

BCCI ने नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के बाहर होने पर बयान जारी करते हुए कहा- ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के बाएं घुटने में चोट हैं। यही वजह है कि वह बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश के जल्द भारत लौटने की उम्मीद है। 

अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। BCCI की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर नजर रख रही है। दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है। कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होगा।

ये भी पढ़े : प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने के मामलें में सरकारी महिला टीचर और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments