किरंदुल: खदान मजदूर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ), शाखा किरंदुल ने एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक को पत्र सौंपकर नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत में टाइप-3 मकानों के शीघ्र आबंटन की मांग की है। पत्र में टाइप-2 मकानों (बारसा कॉलोनी, ओडीएस, एनसीडीएस, गांधीनगर) में लंबे समय से रह रहे कर्मचारियों की टाइप-3 मकानों में जाने की दीर्घकालिक इच्छा का उल्लेख किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
संघ ने कहा कि कर्मचारी नवनिर्मित टावरों में रहने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन कुछ टावरों के मकानों का आबंटन नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। आरोप है कि प्रबंधन जानबूझकर आबंटन परिपत्र जारी नहीं कर रहा, ताकि बहुमंजिला इमारत के पीछे तीन मंजिला टाइप-3 मकानों में रह रहे कर्मचारियों की आबंटन अवधि (अगस्त में समाप्त) पूरी हो सके और वे भी नए आबंटन के लिए पात्र हो जाएं।
टाइप-2 में रह रहे कर्मचारियों में आक्रोश है, जो यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या वे हमेशा टाइप-2 में ही रहेंगे, जबकि टाइप-3 में रहने वाले कर्मचारी बार-बार नए मकानों में जाते रहेंगे? संघ ने मांग की है कि टाइप-2 में लंबे समय से रह रहे कर्मचारियों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए शेष टाइप-3 मकानों का शीघ्रातिशीघ्र आबंटन किया जाए।
Comments