कटघोरा : वार्ड क्रमांक 7 के पंच विजय राठौर के द्वारा ग्राम पंचायत अखरापाली बिजली पारा के सभी बच्चों को किया ड्रेस का वितरण जिसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय राठौर( अध्यक्ष ) बृजपाल यादव विनोद कुमार रत्नाकर( प्रधानपाठक) पुरुषोत्तम प्रसाद सूरज नीरा विंध्यराज शिव कुमार चंद्रा बोधराम कंवर (प्रधान पाठक) रमेश कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments