परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : विधायक जनक ध्रुव सावन के पावन अवसर पर गरियाबंद जिले के भुतेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे जहां पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं समिति सदस्यों और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जानकारी भी ली, साथ ही कई छोटे व्यापारियों से मुलाकात कर उनसे रूबरू हुए तत्पश्चात वे स्वयं भंडारा स्थल पहुंच श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरण किए और भंडारे समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें भंडारे की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि प्रदान कर उनके कार्यों के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उन्होंने कहा कि यह शिवलिंग विश्व प्रसिद्ध है और सावन के महीने में लाखों लोग यहां पहुंचते हैं और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो यह हमारा प्रयास रहता है और जब वे गरियाबंद पहुंचते हैं तो स्वयं भी दर्शन करने आते हैं। तत्पश्चात वे विश्राम गृह गरियाबंद पहुंचे जहां ग्राम पोटिया से पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए वहीं ग्रामीणों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम पोटिया आने के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उनके गांव पहुंचने का आश्वासन भी दिया।
Comments