बतौली : सरगुजा के बतौली से करदना को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क करदना कोरकोट ढाब में बनी पुलिया भारी बारिश से बीती रात बह गई। इसकी वजह से करदना, कदनई का संपर्क बतौली मुख्यालय से टूटने से जन जीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।गौरतलब है कि बतौली से करदना प्रधानमंत्री सड़क एकांगी मार्ग है जो दो गांव करदना तथा मैनपाट ब्लॉक के कदनई को बतौली मुख्यालय से जोड़ता है, जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आवागमन करते है। बताया जा रहा है कि बीती रात भारी बारिश में पुलिया बह गया जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटिया निर्माण के चलते पुलिया बहा
पिछले वर्ष ही बरसात में यह पुलिया बह चुकी थी, जिसे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अधिकारियों द्वारा निर्माण कराया गया था। इसके बावजूद भी यह पुलिया बह गया। पुलिया बहने की वजह से अधिकारियों के निर्माण कार्य के गुणवत्ता का भी पोल खुल गया है। घटिया निर्माण के चलते दो गांव के आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
आवागमन पूरी तरह बंद
प्रधानमंत्री सड़क करदना कोरकोटढाब में बना यह पुलिया के बह जाने से लोगों को रोजी-रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है। मजदूर बतौली मुख्यालय नहीं पहुंचे साथ ही करदना हाई स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चे, शिक्षक, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राऐं सभी प्रभावित हुए है। लोगों का अस्पताल, थाना, तहसील, सभी से संपर्क टूट चुका है। ग्रामीण जनों द्वारा तत्काल मार्ग सुगम बनाने के लिए प्रशासन से अपील की है।
ये भी पढ़े : पुत्र मोह में भूपेश ने पूरी कांग्रेस को झोंका : दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी
Comments