तहसील कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार

तहसील कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर :  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सूरजपुर तहसील कार्यालय में एसीबी ने छापा मारा है। इस दौरान अफसरों ने बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पीड़ित से बाबू ने जमीन नामांतरण के एवज में 25 हजार रुपये मांगे थे। मामले में आरोपी बाबू से बंद कमरे में ACB की टीम पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मई में पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया था

वहीं मई महीने में सुरजपुर जिले में पटवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले पर डुमरिया गांव के पटवारी भानु सोनी के उपर कार्यवाही की जा रही है। पटवारी को चौहद्दी और नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।

CHC उदयपुर में एंटी करपशन ब्यूरो का छापा
वहीं सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। यहां भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल केपी पांडेय और बाबु को गिरफ्तार किया गया है। बता दें की अस्पताल के स्टाफ से टीए बिल पास करने के एवज में घूसखोर लेखापाल और बाबू ने रिश्वत मांगी थी। इस मामले पर अस्पताल स्टाफ की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की है।

ये भी पढ़े : निजी उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेता केन्द्रों का औचक निरीक्षण,एक केन्द्र में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments