बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तेलंगाना सीमा पर स्थित मिनकापल्ली के जंगल मार्ग पर तस्करों के पास से 83 गौवंशी मवेशियों को कब्जे से मुक्त कराया है। जहां से तस्कर इन पशुओं को तेलंगाना राज्य के एटुनगरम लेकर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना मद्देड़ में कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत् कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मद्देड़ की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, कुछ गौ तस्कर मिनकापल्ली- तारलागुड़ा जंगल मार्ग से बड़ी संख्या में मवेशियों को हांकते हुए तेलंगाना सीमा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम मिनकापल्ली के जंगल में 7 व्यक्तियों को रोका। जिनके पास से 83 मवेशी मुक्त कराए गए।
SDM के आदेश के बाद मवेशियों को कांजी हाउस में रखा गया
SDM भोपालपटनम द्वारा जारी आदेश के बाद मवेशियों को ग्राम पंचायत मद्देड़ स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रूप से रखा गया है। जहाँ उनकी देखरेख और चारे-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गौवंश की अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह सफलता न केवल मद्देड़ थाना पुलिस की सतर्कता का परिणाम है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु तस्करी रोकने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
Comments