जगदलपुर शहर के दो सड़क नवीनीकरण सहित ड्रेन निर्माण हेतु चार करोड़ रुपए से ज्यादा की स्वीकृति

जगदलपुर शहर के दो सड़क नवीनीकरण सहित ड्रेन निर्माण हेतु चार करोड़ रुपए से ज्यादा की स्वीकृति

जगदलपुर, 21 जुलाई 2025  : कलेक्टर हरिस एस द्वारा जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण खण्ड जगदलपुर क्रमांक-एक की तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर जगदलपुर शहर के दो सड़क नवीनीकरण एवं ड्रेन निर्माण हेतु चार करोड़ एक लाख 60 हजार रुपए तथा महारानी अस्पताल में एनआरसी वार्ड सहित दीर्घायु कैंसर वार्ड, पैलेटिव केयर वार्ड एवं डायलिसिस वार्ड निर्माण हेतु 08 करोड़ 92 लाख 34 हजार रुपए कुल 12 करोड़ 63 लाख 94 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जिला खनिज न्यास संस्थान निधि के अधोसंरचना विकास और स्वास्थ्य  सुविधाओं के विस्तार एवं चिकित्सा सुदृढ़ीकरण घटक के तहत प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जिसके अंतर्गत जगदलपुर शहर के सिटी कोतवाली से डॉ.भीमराव अम्बेडकर चैक (लालबाग) मार्ग 0.85 किमी का चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं उन्नतिकरण सहित आरसीसी ओपन ड्रेन निर्माण कार्य की लागत दो करोड़ 31 लाख रुपए की है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आता है। उक्त सड़क एवं ड्रेन निर्मित होने पर सुगम आवागमन सहित जल निकासी के लिए सहूलियत होगी। साथ ही चांदनी चैक से हनुमान मंदिर (संजय मार्केट) तक मार्ग का चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं उन्नतिकरण सहित आरसीसी ओपन ड्रेन निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है जिसमें सड़क मार्ग की लम्बाई 0.55 किमी लागत राशि लगभग एक करोड़ 70 लाख 60 हजार रुपए है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आता है। जगदलपुर शहर के चांदनी चैक से हनुमान मंदिर (संजय मार्केट) तक मार्ग का चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं उन्नतिकरण कार्य को सम्मिलित किया गया है। इस मार्ग पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है। मार्ग को ड्रेन-टू-ड्रेन चैड़ा करने से इस मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। जिससे आवागमन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।

इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) जगदलपुर में 15 बिस्तरीय एनआरसी वार्ड का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जो लगभग 4 करोड़ 30 लाख 22 हजार की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही महारानी जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तरीय प्रसुति वार्ड निर्माण कार्य के लिए भी प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। वहीं 4 करोड़ 62 लाख 12 हजार की लागत से जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) जगदलपुर में दीर्घायु कैंसर वार्ड, पैलेटिव केयर वार्ड और डायलिसिस वार्ड निर्माण कार्य की भी प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को योजना के मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का अनुपालन कर नियत समयावधि में पूर्ण किए जाने के निर्देश क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण खण्ड जगदलपुर क्रमांक-एक को दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : रिटायर्ड कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठगों ने ठगे 32 लाख से अधिक रूपये






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments