बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर विमान क्रैश,स्कूल में घुसा 16 लोगों की मौत

बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर विमान क्रैश,स्कूल में घुसा 16 लोगों की मौत

ढाका: बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर ढाका में क्रैश हो गया। बांग्लादेश के उत्तरी इलाके में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 16 मौत होने की पुष्टि कर दी गई है। एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से उसमें आग लग गई। खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। चीफ एडवाइजर ऑफिस की तरफ से 16 मौतों की पुष्टि की गई है। यह विमान एक स्कूल में घुस गया था और हादसे के बाद आग लगने से 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

राहत और बचाव का कार्य जारी

लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है। मौके पर बांग्लादेश सेना के सदस्य और अग्निशमन सेवा व नागरिक सुरक्षा की आठ गाड़ियां भेजी गई है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का अभियान शुरू कर दिया गया है। एक छात्र ने बताया कि विमान उत्तरा 17 स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दोपहर लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिसके बाद इसमें आग लग गई। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग भी भाग कर गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़े : भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम कब जारी होंगे ? जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

वायु सेना का F-7 विमान हुआ क्रैश 

सेना और एक अग्निशमन अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हादसे के समय स्कूल परिसर में बच्चे मौजूद थे। यहां पर क्लास चल रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया। बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 वायु सेना का था। अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हालांकि यह संख्या और अधिक बढ़ भी सकती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments