सरगुजा : सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिवालयो में सबेरे से शिवभक्तो का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव के उद्घोष से मंदिर गुंजायमान रहे।नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं-भू- शिव मंदिर ग्राम जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर तथा ऋषि जमदग्नि के तपोभूमि देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर महेशपुर धाम के अलावा क्षेत्र के शिव मंदिरों में पहुंच कर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव शंकर के पूजा अर्चना किये।
सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि की कामना से तथा क्वारी कन्याओं ने इच्छित फल की प्राप्ति के लिए भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने बेल पत्र धतूर, मंदार पुष्प अर्पित कर पूजन किये श्रद्धालुओं ने विधिवत रूद्राभिषेक भी कराया। सावन के पावन महिने में शिव मंदिरों नित्यप्रति भक्तों की भीड़ स्वत: बढ़ने लगी है।
Comments