किरंदुल में वार्ड नंबर 02 में सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन, पालिका अध्यक्ष ने गुणवत्ता पर दिया जोर

किरंदुल में वार्ड नंबर 02 में सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन, पालिका अध्यक्ष ने गुणवत्ता पर दिया जोर

दंतेवाड़ा: किरंदुल वार्ड नंबर 02 में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने वार्डवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए नवीन सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभी पार्षदगण और वार्डवासी उपस्थित रहे। भूमिपूजन के साथ सड़क निर्माण की मांग पूरी होने पर वार्डवासियों ने खुशी जताते हुए पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गुणवत्ता पर पालिका अध्यक्ष की सख्त हिदायत
रूबी शैलेन्द्र सिंह ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि वह स्वयं तकनीकी अधिकारियों के साथ समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी, एसकेएमएस अध्यक्ष पी. देवरालू, सीएमओ शशि भूषण महापात्र, पार्षद लक्ष्मी ठाकुर, गिरजा विश्वकर्मा, यशोदा चुन्नम, गोपीनाथ हरिजन, बी. रूपा रानी, राजकुमार सोनी, लीना सोनी, पदमा नाग, के. सजी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, पालिका उप अभियंता टी. आर. सिन्हा, संजय मार्कण्डेय, आर. सी. नहक, राजू रेड्डी सहित समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : ये क्या ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही गुल हो गई बत्ती, 5 अधिकारी निलंबित






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments