चौथे दिन नहीं रुकी सैयारा की रफ्तार,बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रचा इतिहास..सोमवार को बंपर तरीके से कर डाली कमाई

चौथे दिन नहीं रुकी सैयारा की रफ्तार,बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रचा इतिहास..सोमवार को बंपर तरीके से कर डाली कमाई

नई दिल्ली :  सैयारा इस वक्त एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसकी चर्चा दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा  स्टारर इस रोमांटिक थ्रिलर ने सही मायनों में ऑडियंस का दिल जीत लिया है, जिसके चलते भारी तादाद में इस मूवी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे दिन भी सैयारा ने बमफाड़ कलेक्शन  करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में सैयारा की परफॉर्मेंस कैसी रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

चौथे दिन कितनी रही सैयारा की कमाई

सोमवार का दिन सैयारा के लिए कमाई के लिहाज से एक बड़ी अग्निपरीक्षा समान माना जा रहा था। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कारोबार करने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आएगी।

लेकिन सारे अनुमान और कयास सैयारा ने गलत साबित कर दिए हैं और मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर कमाल कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सैयारा ने रिलीज के चौथे दिन 15 करोड़ के आस-पास अनुमानित कलेक्शन कर लिया है।

वीक डे के आधार पर सैयारा की कमाई का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। इससे ये साबित होता है कि सही मायनों में निर्देशक मोहित सूरी की इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी है और जनता का दिल जीत लिया है। इसके साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का नेट कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जो आने वाले दिनों में और भी अधिक बढ़ने वाला है। 

सैयारा का कलेक्शन ग्राफ 

पहला दिन- 22 करोड़

दूसरा दिन- 26.25 करोड़

तीसरा दिन- 35.75 करोड़

चौथा दिन- 15 करोड़

ये भी पढ़े : नलवा सीमेंट के खिलाफ जनप्रतिनिधि पहुंचे अधिकारियो के पास,पहले ही चेताया

टोटल- 99 करोड़

इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने कमाई के मामले में प्रदर्शन करके दिखाया है। मालूम हो कि सैयारा इस साल की सबसे सफलत फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं मुनाफे के मामले में भी इस फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments