दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत तुड़पारास के स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का प्रमाण पत्र सोमवार प्रदान किया गया हैं।यह प्रमाण पत्र स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट गुणवत्ता, रोगी सुविधा,संक्रमण नियंत्रण और कुशल प्रबंधन जैसे मानकों पर खरा उतरने पर दिया जाता है।
इस उपलब्धि के पीछे कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भुवन कुर्रे और विकासखंड प्रबंधक जीवन नाग की सतत मेहनत और मार्गदर्शन का अहम योगदान रहा।केंद्र में कार्यरत सीएचओ और आरएचओ की समर्पित कार्यशैली और सेवा भावना ने इस केंद्र को राष्ट्रीय मानकों पर खरा साबित किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रमाणन के लिए केंद्र का मूल्यांकन आउटडोर व इनडोर सेवाएं,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, औषधि वितरण, संक्रमण नियंत्रण, और रिकॉर्ड प्रबंधन जैसे कुल छह गुणवत्ता बिंदुओं पर किया गया।इस मूल्यांकन में तुड़पारास आरोग्य मंदिर ने 85.47 प्रतिशत अंक अर्जित कर एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त किया, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग की टीम भावना, निरंतर मेहनत और सेवाभाव का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रमाणन से क्षेत्रवासियों को और अधिक भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
Comments