बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगामी 28 जुलाई को जिला बेमेतरा के नगर पंचायत दाढ़ी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री साय के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों के साथ यहां पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कलेक्टर ने यहां मुख्य मंच निर्माण, हितग्राही दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग, व्ही आई पी बैठक व पार्किंग व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, सहित अन्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन करने निर्देशित किया। उल्लेखनीय है, कि हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न। विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से कार्यक्रम में भेंट करेंगे। हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं का लाभ लेने से उनके जीवन में आए परिवर्तन से रूबरू होंगे।
Comments