बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : सावन माह के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर पुलिस कालोनी बेमेतरा स्थित शिवालय में भगवान श्री भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक, हवन–पूजन एवं भजन-कीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सुबह से ही वैदिक मंत्रों के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर विधिपूर्वक पूजा सम्पन्न की गई। इसके पश्चात हवन एवं पूर्णाहुति कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। भजन-कीर्तन की भक्तिमय ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए।
इस आयोजन में पुलिस परिवार के सभी महिला, पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भगवान श्री भोलेनाथ के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की। अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी वितरण कर आयोजन का समापन किया गया।
Comments