रायगढ़ : जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम बनसिया में खुले मैदान में खुडखुड़िया नामक जुआ खेलते चार व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ते हुए जूटमिल पुलिस ने उनके कब्जे से जुआ सामग्री और नगदी जब्त की है। पुलिस को यह सफलता रविवार रात मुखबिर से मिली सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई के तहत मिली।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि ग्राम बनसिया स्थित प्राथमिक शाला के पास मैदान में कुछ लोग बांस की टोकरी, प्लास्टिक गोटियों और टॉर्च की रोशनी में रुपये पैसों का दांव लगाकर खुडखुड़िया जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर छापा मारा। वहां चार व्यक्ति सोनू महंत, राजीव सिदार, विमल दास महंत और पुरंजन दास महंत जुआ खेलाते हुए पकड़े गए। उनके पास से जुआ में लगी 1600 रुपये की नकद राशि, प्लास्टिक की गोटियां, बांस की टोकरी और टॉर्च बैनर आदि सामग्री जब्त की गई।
पकड़े गए चारों आरोपियों के विरुद्ध जूटमिल थाना में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, रामनाथ बनर्जी एवं आरक्षक परमानंद पटेल, बंशीलाल रात्रे और विजय पटेल की भूमिका रही।
ये भी पढ़े : एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने सुनी आम जनता की शिकायतें, निराकरण का दिया आश्वासन
गिरफ्तार जुआरियान –
1. गुरुशरण उर्फ सोनू महंत पिता स्व. वीरबल महंत (34 वर्ष), निवासी ग्राम बनसिया, थाना जूटमिल
2. राजीव सिदार पिता गनपत सिदार (27 वर्ष), निवासी ग्राम तरकेला, थाना जूटमिल
3. विमल दास महंत पिता बजरंग दास महंत (37 वर्ष), निवासी ग्राम बनसिया, थाना जूटमिल
4. पुरंजन साव पिता स्व. दुलाराम साव (50 वर्ष), निवासी ग्राम बनसिया, थाना जूटमिल
जूटमिल पुलिस द्वारा लगातार जुआ, सट्टा व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे ठिकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Comments