छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट,राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट,राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही रायपुर में भी तेज बारिश के आसार है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 446.1 मिमी वर्षा दर्ज किया गया है। जबकि बलरामपुर में सर्वाधिक 739.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं बेमेतरा में सबसे कम 240.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

रेलवे ट्रैक में हुआ जलभराव
वहीं बीते दिनों बालोद जिले में पिछले कुछ घंटे से हुई बारिश के बाद जिले के दल्लीराजहरा में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया था। दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर मार्ग के रेलवे ट्रैक में जलभराव हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर जलभराव की स्थिति रहीं। मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में खासकर वार्ड क्रमांक 04, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा के निचले क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाली रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है।

कई जिलों में हुई बारिश
अंबिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा सहित कई इलाकों में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। बुधवार को भी सुबह से ही बारिश का क्रम थमा नहीं और पूरे दिन पानी बरसता रहा। इससे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है, खेतों में पानी भर गया है और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जहां कई जलाशय और जलस्रोत लबालब हो गए हैं, वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोगी बांकी जलाशय भी अब 70 प्रतिशत तक भर चुका है। यह स्थिति पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए राहत जरूर है, लेकिन किसान वर्ग के लिए यह बारिश अब चिंता का कारण बनती जा रही है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष आयोजन की तैयारियां प्रारंभ







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments