परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : कांग्रेस की प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में गरियाबंद जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पर यात्री बस के सामने लेटकर कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किये।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी की ओर से गिरफ्तार करने के विरोध में गरियाबंद में कांग्रेसियों के द्वारा सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गरियाबंद के मुख्य मार्ग स्थित तिरंगा चौक में बैठकर आर्थिक नाकेबंदी करते हुए चक्काजाम किया गया। जहां कांग्रेसियों ने ED और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। साथ ही भाजपा सरकार पर केंद्रीय एंजेसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया गया। जहां प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किया गया था साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
इस दौरान कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव, जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments