अवतार के तीसरे पार्ट को लेकर आई नई अपडेट,जानें कब होगी इंडिया में रिलीज?

अवतार के तीसरे पार्ट को लेकर आई नई अपडेट,जानें कब होगी इंडिया में रिलीज?

नई दिल्ली :  हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का क्रेज दुनियाभर में है। ये फिल्म वर्ल्ड की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। फिल्म का जब पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ था, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था। विज्ञान पर आधारित इस फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स इसका दूसरा पार्ट अवतार: अवतार द वे ऑफ वॉटर 2022 में लेकर आए, जिसने दुनियाभर में 2.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक कमाई की।

दो पार्ट्स की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट् के साथ बिल्कुल तैयार हैं। जिसका टाइटल है अवतार: फायर एंड एश, जो इस साल ही बड़े पर्दे पर आएगी। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मूवी का नया पोस्टर रिलीज किया है और एक नए विलेन को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म में इंट्रोड्यूज किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अवतार: फायर एंड एश से आउट हुआ विलेन का पोस्टर

अवतार के मेकर्स ने जेम्स कैमरून के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के तीसरे पार्ट का आधिकारिक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अपनी फिल्म के नए विलेन 'वरांग' का परिचय दुनिया को दिया है। पोस्टर में विलेन का अधूरा चेहरा दिख रहा है और उसके पीछे चिंगारी और फायर दिख रही है। इसके साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक्सक्लूसिव अपनी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करने की घोषणा की।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, "अवतार: फायर एंड एश में वरांग से मिलिए। आप उन लोगों में शामिल होइए, जो इस वीकेंड पर द फैंटेस्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स के साथ अवतार 3 का ट्रेलर भी देख सकते हैं।

अवतार: फायर एंड एश ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
अवतार फायर एंड एश के पहले पोस्टर ने ही इस ग्लोबल सक्सेस फिल्म को देखने की उत्सुकता फैंस के बीच बढ़ा दी है। इस पोस्टर को देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "वरांग इस फिल्म का सबसे आइकॉनिक अवतार है। उसकी आंखों में जो फायर है, वैसे ही मुझे भी ये अनाउंसमेंट सुनकर रोना आ रहा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अवतार का यूनिवर्स डार्क और कूल होता जा रहा है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "राजा वापस लौट रहा है।

ये भी पढ़े : पुलिस विभाग में फेरबदल,14 पुलिसकर्मियों का तबादला,देखें सूची

अवतार फायर एंड एश की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में इस साल 19 दिसंबर 2025 में क्रिसमस के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के सेकंड पार्ट ने महज इंडिया में ही 250 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments