आरंग में आर्थिक नाकेबंदी पूर्ण रूप से सफल पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने संभाली कमान

आरंग में आर्थिक नाकेबंदी पूर्ण रूप से सफल पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने संभाली कमान

आरंग:  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा अड़ानी समूह के विरुद्ध राज्यस्तरीय चक्काजाम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मोर्चा संभालते हुए जमकर सरकार और कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ आवाज उठाई। चक्काजाम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा अड़ानी समूह को दिए जा रहे कथित अनुचित लाभ और जनहित की अनदेखी के विरोध में जनता को जागरूक करना था।

आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अजा विभाग, एनएसयूआई एवं पार्टी के समस्त मोर्चा संगठन के हजारों कार्यकर्ता चक्काजाम हेतु निर्धारित स्थल रसनी टोल प्लाजा पर 12 बजे से पहले ही पहुँच गए थे।  डॉ शिव डहरिया के आने के तुरंत पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि देश की संपत्ति कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों छत्तीसगढ़ को सौंपने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगी आगे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन गई है। अड़ानी समूह को देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुचित रूप से बढ़त दिलाने की साजिश रची जा रही है। जो कोई भी जल, जंगल, जमीन का मुद्दा उठा रहा है उसे ED और CBI जैसे सरकारी एजेंसी के माध्यम से आवाज दबाने का काम कर रही है मगर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और जनहित की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी।

चक्काजाम के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘अड़ानी राज नहीं चलेगा’, ‘देश बेचना बंद करो’, ‘जनता का हक लौटाओ’ जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर सरकार और अड़ानी समूह के बीच गुप्त सौदों की जांच नहीं कराई गई, तो आगे और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़े : डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम को लेकर जिला कांग्रेस का हल्ला बोला

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, गोपाल चतुर्वेदी, द्वारिका साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल,हीरामन साहू, सजल चंद्राकर, खिलेश देवांगन, ओमप्रकाश यादव, शुभांशु साहू, भूषण साहू, केसरी साहू, संजय चेलक, वतन चंद्राकर,भारती देवांगन, राजेश्वरी साहू, आजू वंशे, खिलावन निषाद, शरद गुप्ता,  सूरज सोनकर, अंजू बघेल, एकता मिश्रा, धन्ना साहू, देवशरण साहू, इत्यादि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments