परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बतादें कि ग्राम हीराबतर निवासी नकुल राम यादव का लगभग दो सप्ताह पहले ही नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में बिना कपड़ों की लाश मिली थी।जिसके बाद परिजनों का पता नहीं चलने के चलते पुलिस ने पीएम कर लाश को दफन कर दिया गया था। जिसके दो तीन दिन बाद परिजनों को पता चलने पर राखी थाना पहुंचे और मनहरण यादव के द्वारा अपने पिता जी नकुल यादव के रूप में लाश का फोटो देख पहचान की गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए राजधानी रायपुर पहुंच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री बंगले पर आवेदन सौंप शव का परिजनों की उपस्थिति में दोबारा पीएम कराने की मांग की गई है। उनके परिजनों की मानें तो एक बाहर का आदमी मृतक नकुल यादव का जमीन को किसी के पास बिक्री कराया था और आठ लाख पचास हजार रुपए दलाल खुद उठा लिया था और पिछले लगभग दो सालों से आज दूंगा कल दूंगा कहकर घुमा रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिसके संबंध में मृतक गरियाबंद एसपी कार्यालय में भी कुछ माह पहले आवेदन दिया था। और उनके पुत्र मनहरण यादव की मानें तो जमीन दलाल के द्वारा 11 जुलाई को पैसे देने की बात कही गई थी और इसी बीच एक जुलाई को नकुल यादव रायपुर राखी थाना क्षेत्र के दो लड़के आए थे उनके साथ रायपुर के लिए निकला था और इस बीच यह घटना घटी, वहीं परिजनों को फोटो देखने के बाद पता चला तो वे 11 जुलाई को रायपुर पहुंचे। तब तक पुलिस के द्वारा लाश को दफन किया जा चुका था। जिसमें पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हम उस आधार पर जांच को आगे करेंगे। वहीं परिजन अब उनकी उपस्थिति में लाश का दोबारा पीएम करने की मांग कर रहे हैं वहीं संबंधित व्यक्ति जिनके साथ वे रायपुर गये थे और जमीन दलाल जो पैसा देने वाले थे इनसे भी पुछताछ करने की मांग कर रहे हैं।
Comments