दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत मंगलवार निःशुल्क फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक चैतराम अटामी,जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा आमजन को अमरूद, आंवला, नींबू, कटहल और काजू जैसे फलदार पौधे वितरित किए गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पौधा वितरण कार्यक्रम में जनसामान्य की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली।इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना एवं लोगों को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि इससे आम नागरिकों को आर्थिक लाभ भी होगा, क्योंकि फलदार वृक्ष भविष्य में आय का स्रोत बन सकते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लेकर उन्हें अपने घर, खेत या आस-पास के स्थानों पर लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान देवें।
Comments