बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विकासखण्डों एवं गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी नागरिक अपनी समस्याएं, मांगें और शिकायतें लेकर उपस्थित हुए।
जनदर्शन के दौरान कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से तात्कालिक महत्व के मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, वहीं गंभीर प्रकृति एवं जांच योग्य आवेदनों को टीएल पंजी में दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष अथवा प्रत्यक्ष बुलाकर त्वरित निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मुख्य प्रकरणों मे ग्राम भटगांव, तहसील देवकर के निवासी केजू सिंह ने आवास योजना अंतर्गत सहायता की मांग की। बेमेतरा नगर के सभी 21 वार्डों की मितानिनों ने सामूहिक रूप से मितानिन ट्रेनर को बदलने का आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम उमरावनगर, तहसील थानखम्हरिया के दीनदयाल ने स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायत की। ग्राम अमोरा, तहसील बेमेतरा की शारदा देवी सोनी ने विवादित आबादी भूमि पर बलपूर्वक निर्माण किए जाने की जानकारी शामिल है | इनके अतिरिक्त आमजन ने निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, भूमि रकबा जोड़ने, आम रास्ता खुलवाने, खाद गड्ढा हटाने, तथा बैटरी चालित ट्रायसायकल प्राप्त करने जैसी दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को जनदर्शन में प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़े : पदेन दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करें : कलेक्टर शर्मा
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रशासन जनहित को सर्वोपरि मानते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर मानवता एवं संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनदर्शन के माध्यम से नागरिकों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments