गरियाबंद को मिलेगा सुसज्जित कन्या महाविद्यालय भवन, ₹4.65 करोड़ की स्वीकृति

गरियाबंद को मिलेगा सुसज्जित कन्या महाविद्यालय भवन, ₹4.65 करोड़ की स्वीकृति

गरियाबंद : राजिम विधायक रोहित साहू ने आज शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, गरियाबंद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा—
"हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बेटियों को सशक्त, शिक्षित और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो। शीघ्र ही गरियाबंद को एक आधुनिक, पूर्ण सुसज्जित कन्या महाविद्यालय भवन प्राप्त होगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा"विगत कई वर्षों से इस महाविद्यालय के लिए पृथक भवन की मांग की जा रही थी। अब यह मांग पूरी होती देख क्षेत्रवासियों में खुशी है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक रोहित साहू का धन्यवाद करता हूँ।"

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय विगत दो वर्षों से शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय भवन में द्विपालि सत्र (दो शिफ्टों) में संचालित हो रहा है। छात्राओं को पर्याप्त शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह कर 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपये की लागत से नवीन महाविद्यालय भवन की स्वीकृति दिलाई है।

नवीन भवन के लिए ग्राम डोंगरी में 15 एकड़ भूमि पूर्व में आरक्षित की गई थी,जिसे अब प्रशासन द्वारा विधिवत आबंटित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग को समयसीमा में शीघ्र टेंडर जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर करारा हमला कहा-कांग्रेस की नाकेबंदी सुपर फ्लॉप

महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक स्टाफ की पूर्ति एवं विषय स्वीकृति की मांग रखी गई,जिस पर विधायक साहू ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अंत में एक पेड़ माँ की नाम अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया,जिसमें महाविद्यालय स्टाफ और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, प्रशांत मानिकपुरी,हरीश साहू,पार्षदगण सूरज सिन्हा, बिंदु सिन्हा,रेणुका साहू,प्रतीक तिवारी,धनराज विश्वकर्मा,पप्पू ठाकुर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments