परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लुकेश्वरी निषाद ने नगर के सभी वार्डों में प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं । यह नियुक्ति नगर के सदृण विकास के लिए प्रभावी रहेगा । लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने कहा कि नगर के लोगो ने मुझे अध्यक्ष के रूप में चुना है । लेकिन सभी जगहों पर एक साथ पहुँच पाना मुश्किल भरा होता है । जनता के समस्या का निराकरण सही समय पर हो इसलिए सभी 15 वार्डों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है । यह प्रतिनिधिगण नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद के दिशा निर्देश में कार्य करेंगें । वहीं नगर के वार्ड पार्षदों से सामंजस्य बिठाकर प्रत्येक वार्डों को विकास की ओर अग्रसर करेंगे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने 21 जुलाई 2025 को घोषणा करते हुए बताए कि वार्ड नं 01 दुलम बाई, वार्ड नं 02 राजकुमारी साहू, वार्ड नं 03संतोषी साहू, वार्ड नं 04 कुन्ती परसु यादव, वार्ड नं 05 भगवती सिन्हा, वार्ड नं 06 नंदनी कोपेश्वर साहू , वार्ड नं 07 फूलबाई धनेंद्र यादव, वार्ड नं 08 भारती रितेंद्र सिन्हा , वार्ड नं 09 नंदनी नोवेन्द्र देवांगन, वार्ड नं 10 माहेश्वरी नेहरु साहू, वार्ड नं 11 सुनीता चंद्राकर,वार्ड नं 12 कामनी कृपाशंकर यादव, वार्ड नं 13 कंचन कुलेश्वर सिन्हा,वार्ड नं 14 कुमारी बाई निषाद, वार्ड नं 15 रूपा पूरन निषाद की नियुक्ति की गयी है । अध्यक्ष ने कहा यह नियुक्ति 21 जुलाई से प्रभावशील है । नप सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी को को यह पत्र जारी कर प्रतिनिधियों के कार्यों में सहयोग करने की अपील अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने की है । इन नियुक्ति पर नगर के जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।
Comments