अभनपुर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति कत्ल की गुत्थी सुलझी: झोलाछाप डॉक्टर निकला हत्यारा

अभनपुर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति कत्ल की गुत्थी सुलझी: झोलाछाप डॉक्टर निकला हत्यारा

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला एक झोलाछाप डॉक्टर निकला है। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम बुराई और ताने मारने के कारण की। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, वाहन और अन्य सामग्री भी जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को बिरोदा गांव के ईश्वर साहू ने पुलिस को सूचना दी थी कि गोडपारा में रहने वाले बुजुर्ग भुखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव अपने घर में मृत अवस्था में पड़े हैं। दोनों के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बी.एन.एस. व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

एसपी ने गठित जांच टीम
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जांच के लिए पांच अलग-अलग टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान गांव में पांच दिन तक कैंप लगाकर 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन शाम करीब 6 बजे एक डॉक्टर को मृतकों के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। छानबीन करने पर उसकी पहचान डॉ. राकेश कुमार बारले (उम्र 30) के रूप में हुई, जो ग्राम कोड़ापारा, कुरूद, धमतरी का निवासी है। शुरुआती पूछताछ में पहले तो आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए जांच टीम को गुमराह किया, लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्य दिखाए गए, तो उसने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

इस वजह से हुई हत्या
राकेश बारले ने बताया कि, वह झोलाछाप डॉक्टर है और 2 साल पहले ग्राम बिरोदा में दवा दुकान खोलकर इलाज कर रहा था। करीब 1 माह पहले रूखमणी ध्रुव उसके पास हाथ दर्द के इलाज के लिए आई थीं, लेकिन राहत न मिलने पर वह लगातार उससे विवाद करती थीं और गांव वालों के बीच उसे धोखेबाज और लुटेरा बताने लगी। इसके अलावा राकेश ने भुखन ध्रुव की जमीन का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था और उससे 10,000 रुपये बयाना भी लिया था, जो भुखन ने जमीन न बेचने पर वापस नहीं किया। इस बात से राकेश मानसिक रूप से परेशान था। घटना के दिन राकेश बारले शाम को भुखन के घर इलाज के बहाने गया।

चाकू से छाती और गले पर किया वार

उन्होंने आगे बताया कि, भुखन को खाट पर लिटाकर उसने रूखमणी को गर्म पानी लाने भेजा और मौके का फायदा उठाकर भुखन के गले और सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जब रूखमणी पानी लेकर लौटी, तो आरोपी ने उसके भी छाती और गले में चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह धमतरी स्थित अपने घर गया, कपड़े बदले और घटना में प्रयुक्त चाकू, जूते और कपड़े को अभनपुर के एक नाले में फेंक दिया। फिर वापस आकर दवाई दुकान खोल ली ताकि किसी को उस पर शक न हो। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, दोपहिया वाहन और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

ये भी पढ़े : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का औचक निरीक्षण,दूध, दुग्ध उत्पादों और खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments