सावन शिवरात्रि पर मंगल का गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

सावन शिवरात्रि पर मंगल का गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

सावन को प्यार का भी महीना कहा जाता है। जो भी भक्त सच्चे मन से इस महीने में शिव जी की पूजा करता है, उसकी लव लाइफ में प्यार बरकरार रहता है। हालांकि जो लोग पूरे सावन पूजा-पाठ नहीं कर पाते हैं, वो सावन शिवरात्रि पर भोलेबाबा की उपासना जरूर करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि है। इस दिन सुबह 02 बजकर 29 मिनट तक सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रहेगी, जिसके बाद अमावस्या तिथि का आरंभ हो रहा है।

साथ ही बुधवार को आद्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, व्याघात योग, हर्षण योग, विष्टि करण, शकुनि करण और चतुष्पद करण का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा सुबह 08 बजकर 50 मिनट पर मंगल का उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर होगा। चलिए अब जानते हैं 23 जुलाई 2025, वार बुधवार के प्रेम राशिफल के बारे में।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित मेष राशिवालों की लव लाइफ में मुश्किल पल आएंगे, जिस दौरान साथी पर विश्वास रखें। अन्यथा छोटी बातें रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं। सिंगल लोगों के लिए रिश्ता आ सकता है, जिसे पक्का करना शिवरात्रि के दिन शुभ नहीं रहेगा।

  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- ईशान
  • शुभ अंक- 12
  • सावधानी- दोस्तों की बातों में आकर कोई गलत काम न करें।
  • उपाय- रुद्राभिषेक करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

सिंगल लोगों को अपने उपवास का फल मिलेगा और शादी का रिश्ता आएगा। विवाहित वृषभ राशिवालों के प्रेम जीवन में छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिन्हें तुरंत सुलझाना ही अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- आग्नेय (Southeast)
  • शुभ अंक- 22
  • सावधानी- सड़क पार करते समय सतर्क रहें।
  • उपाय- शिलिंग का जल से अभिषेक करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जो लोग अविवाहित हैं लेकिन लंबे वक्त से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, वो अपने साथी से शादी की बात कर सकते हैं। विवाहित जातकों के लिए सावन शिवरात्रि का दिन प्यार और रोमांस के मामले में अच्छा रहेगा। पुरानी समस्याओं का समाधान निकलेगा।

  • शुभ रंग- ऑलिव
  • लकी दिशा- उत्तर
  • शुभ अंक- 03
  • सावधानी- किसी की लड़ाई में दखल न दें।
  • उपाय- गन्ने के रस का दान करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

मंगल देव की विशेष कृपा से सिंगल जातकों को सावन शिवरात्रि के दिन अपना सच्चा प्यार मिल सकता है। जबकि विवाहित जातकों के घर में क्लेश का वातावरण रहेगा। जीवनसाथी के साथ तो संबंध ठीक रहेंगे, लेकिन पड़ोसियों से झगड़ा होने का योग है।

  • शुभ रंग- मैरून
  • लकी दिशा- पूर्व
  • शुभ अंक- 31
  • सावधानी- अहंकार को रिश्तों के बीच न आने दें।
  • उपाय- गरीबों को भोजन कराएं।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

जो लोग पहले से ही किसी के साथ रिश्ते में बंध चुके हैं, उनका लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। जबकि विवाहित जातक घर पर भाई-बहनों के साथ वक्त बिताएंगे।

  • शुभ रंग- फिरोजा
  • लकी दिशा- ईशान
  • शुभ अंक- 11
  • सावधानी- मीठा खाने से बचें।
  • उपाय- हल्दी का दान करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

अविवाहित जातकों के लिए सावन शिवरात्रि के दिन शादी का रिश्ता आ सकता है। विवाहित जातक अपने शब्दों का सोच-समझकर इस्तेमाल करें। खासकर जीवनसाथी से बात करते समय वाणी पर संयम रखें। अन्यथा आपका अपने साथी से झगड़ा जरूर होगा।

ये भी पढ़े : कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि बुधवार का दिन : सावन शिवरात्रि पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत,पढ़े राशिफल

  • शुभ रंग- मैजेंटा
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • शुभ अंक- 01
  • सावधानी- माता की बातों को अनदेखा न करें।
  • उपाय- मीठे पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

अगर आप अविवाहित हैं लेकिन किसी को पसंद करते हैं तो उस व्यक्ति को अपनी भावनाओं के बारे में बताने का सही वक्त आ गया है। सावन शिवरात्रि का दिन शादीशुदा जोड़ों के लिए मिलाजुला रहेगा।

  • शुभ रंग- इंडिगो
  • लकी दिशा- आग्नेय (Southeast)
  • शुभ अंक- 17
  • सावधानी- उधार देने से परहेज करें।
  • उपाय- तिल का दान करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातक अपने रिश्ते की स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखेंगे, बल्कि जीवनसाथी से पहले से ज्यादा दूरी बढ़ सकती है। जिन लोगों की कहीं रिश्ते की बात चल रही है, वो जल्दबाजी की जगह सोच-समझकर फैसला लें और सामने वाले व्यक्ति की बातों पर ध्यान दें।

  • शुभ रंग- गहरा भूरा
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • शुभ अंक- 18
  • सावधानी- लंबी अवधि के लिए निवेश करने से बचें।
  • उपाय- गुड़ या चने का दान करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातकों की लव लाइफ में स्टेबिलिटी न होने के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी। एक तरफ जहां जीवनसाथी से झगड़ा होगा, वहीं दूसरी तरफ घरवालों के ताने सुनने पड़ेंगे।

  • शुभ रंग- बैंगनी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 29
  • सावधानी- किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर पैसों का लेन-देन न करें।
  • उपाय- दूध का दान करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न होंगी, जिसके कारण निराशा का सामना करना पड़ेगा। जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही है, वो धैर्य रखें। उम्मीद है कि मंगल देव की कृपा से परिस्थिति में सुधार होगा और आप पॉजीटिव महसूस करेंगे।

  • शुभ रंग- सुनहरा
  • लकी दिशा- ईशान
  • शुभ अंक- 10
  • सावधानी- रिश्तों में शक को उत्पन्न न होने दें।
  • उपाय- बेल पत्र का दान करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

सिंगल जातक यदि किसी दोस्त को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। विवाहित जातकों के सामने मुश्किल परिस्थितियां आ सकती हैं, जिनका शांति और समझदारी से सामना करें। खासकर जीवनसाथी पर भरोसा रखें और उनकी बातों को अहमियत दें।

  • शुभ रंग- स्लेटी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • शुभ अंक- 07
  • सावधानी- तामसिक खाना खाने से बचें।
  • उपाय- चावल या नमक का दान करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो साथी की मदद से बेहतर इंसान बनेंगे। आप कुछ नई आदतों को अपनाएंगे, जिससे खुशी होगी और रिश्ते पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। विवाहित जोड़ों का दिन मंगल देव की कृपा से बुधवार को सही रहेगा।

  • शुभ रंग- जामुनी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • शुभ अंक- 14
  • सावधानी- शराब का सेवन न करें।
  • उपाय- शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments