दुर्ग : स्वावलंबी योग एकेडमी, अमायरा पैलेस, दुर्ग में रविवार को अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर अल्का बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन में जिलेभर के युवा योग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रतियोगिता में ग्राम मर्रा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए। इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
मेडल विजेताओं में शामिल हैं-
केशव सिंह (जूनियर बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
ट्रेडिशनल योगासना प्रतियोगिता – गोल्ड मेडल
फॉरवर्ड बेंड स्टैंडिंग – गोल्ड मेडल
डिगमणि (सब-जूनियर बालिका, 10 वर्ष आयु वर्ग)
फॉरवर्ड बेंड – गोल्ड मेडल
हैंड बैलेंस – गोल्ड मेडल
भूमिका साहू (सीनियर बालिका, 18 वर्ष आयु वर्ग)
फॉरवर्ड बेंड स्टैंडिंग – गोल्ड मेडल
हैंड बैलेंस – गोल्ड मेडल
अंतरा साहू (सब-जूनियर बालिका, 10 वर्ष)
बैक बेंड स्टैंडिंग – सिल्वर मेडल
आर्टिस्टिक सिंगल – सिल्वर मेडल
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत विष्णु भारती, सचिव मेजर सिंह एवं युवा भारत के प्रांत कोषाध्यक्ष खिलेंद्र कुमार साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक धीरेन्द्र वर्मा को दिया, जिनके मार्गदर्शन में यह उपलब्धि संभव हो सकी। कार्यक्रम में विशेष रूप से धीरेन्द्र वर्मा के गुरु तुला राम वर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
Comments