जशपुर : कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर स्थित जशपुर जिले का एकमात्र लोदाम टोल प्लाजा में जमकर हुआ हंगामा,ड्राइवर संघ ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर निर्धारित टोल टैक्स के अलावा छोटी मालवाहक गाड़ियों पर 100 रुपये और ट्रकों से 500 रूपये का अतिरिक्त चार्ज लेने का गम्भीर आरोप लगाकर की टोल प्लाजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया, टोल कर्मचारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक घंटो तक नेशनल हाइवे पर चली जिसके बाद ड्राइवर संघ टोल प्लाजा के सामने धरने पर बैठ गए जिसके कारण घंटो जाम रहा,पुलिस को सूचना मिलते ही दोनो पक्ष को लोदाम थाना ले जाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर बने लोदाम टोल प्लाजा में उस वक्त हंगामा मच गया जब जशपुर जिले के सन्ना मनोरा क्षेत्र से निकलने वाली सब्जी को पड़ोसी राज्य झारखंड,बिहार और यूपी राज्यो में लोदाम के रास्ते ले जाते है जहां जशपुर का बार्डर लोदाम में बने टोल प्लाजा को पार कर जाना पड़ता हैं.सब्जी व्यपारियो ने ड्राइवरों के साथ देर रात टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रात में नेशनल हाइवे 43 जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.ड्राइवर संघ का कहना है कि टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है. शासन के निर्धारित टोल टैक्स के अलावा लोदाम टोल प्लाजा में छोटी गाड़ियों से 100 और ट्रकों से 500 रुपये का अतिरिक्त चार्ज प्रति गाड़ी में अलग से लिया जा रहा है.इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच मे ड्राइवर संघ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.धीरे -धीरे ड्राइवरों की संख्या बढ़ते गई और पूरा नेशनल हाइवे जाम हो गया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई | घन्टो तक चले विरोध और नारेबाजी के चलते वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.जब इस मामले की सूचना लोदाम पुलिस को हुई तो घटनास्थल पहुंचकर दोनो पक्षों को लोदाम थाना ले आई.फिलहाल अभी दोनो पक्षों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
Comments