रायगढ़ : रायगढ़ जिले का बहुचर्चित रोड खरसिया से पत्थलगांव तक जिसे बारिश से पूर्व ही पूर्ण हो जाना चाहिए था पर पी. डब्ल्यू डी. और ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण निर्माण घिन ही रहा ।कई बार जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के द्वारा विभाग को चक्का जाम कर जगाने का प्रयास किया गया ।पर किसी भी प्रकार के आंदोलन का प्रभाव शासन प्रशासन पर नहीं पड़ा बस झूठा आश्वासन का झुनझुना बजा चले गए। और जहां थोड़ी बहुत सड़के बनी ओर डामरीकरण किया गया वह ६ महीने के अंदर ही जर्जर हो उखड़ गया है और बड़े बड़े गड्ढे बन गए है जिस कारण से वाहनों को आवाजाही के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। छाल से हाटी तक की सड़क ( राजमार्ग) जो तीन महीने पहले ही बनी थी वह चीख चीख कर विभाग की भ्रष्टाचार की कहानी कह रही है। ग्रामीण लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिली भगत कर , भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं ,उनका कहना है कि मानक के अनुसार काम न कर केवल पैसा लुटा जा रहा है ।इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि किस गुणवत्ता की सामग्री लगी है , और किस अधिकारी ने तकनीकी स्वीकृति दी थी। ऐसे अधिकारियों पर जो सरकार के करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे है उन पर शक्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रायगढ़ विधायक एवं वित्तीय एवं पर्यावरण मंत्री अक्सर अपने भाषणों में यह बात जरूर कहते हैं की शासकीय कार्यों में भ्रष्टाचार करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। अब देखना यहां है कि यह वाक्य सिर्फ मंचों की शोभा बढ़ाने के लिए है या भ्रष्टाचारी पीडब्ल्यूडी विभाग पर कार्यवाही की गाज गिरती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
लोक निर्माण विभाग( पीडब्ल्यूडी) ई अमित कश्यप
जब अधिकारी से इस बारे में बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया दिखवाता हु।
Comments