कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पुसौर तहसील में विकास कार्यों के लिए स्थलों का किया निरीक्षण

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पुसौर तहसील में विकास कार्यों के लिए स्थलों का किया निरीक्षण

रायगढ़ :  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत पुसौर तहसील मुख्यालय में विभिन्न निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय परिसर में प्रस्तावित छह अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

लाइब्रेरी के बनने से विद्यार्थियों को मिलेगा अध्ययन हेतु बेहतर वातावरण

कलेक्टर चतुर्वेदी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुसौर में निर्माणाधीन लाइब्रेरी, प्रस्तावित मीटिंग हॉल और असेंबली कक्ष के स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि लाइब्रेरी के निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतर वातावरण मिलेगा और वे अपनी अतिरिक्त समय का सार्थक उपयोग कर सकेंगे। कलेक्टर चतुर्वेदी ने बोरोडीपा से महाविद्यालय मार्ग तक निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाए और वर्षा समाप्त होने के पश्चात सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा हो।

पुसौर में शीघ्र प्रारंभ होगा रजिस्ट्री कार्य, भवन रिनोवेशन कार्य पूर्ण

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पुसौर जनपद कार्यालय परिसर में उप-पंजीयक कार्यालय (रजिस्ट्री कार्यालय) के लिए रेनोवेट किए जा रहे भवन का भी निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय प्रारंभ करने से पूर्व सभी शेष निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण के निर्देश दिए। बता दें कि जनपद पंचायत परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय हेतु भवन का नवीनीकरण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और जल्द ही यहां रजिस्ट्री कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही स्थायी रजिस्ट्री कार्यालय के लिए पृथक स्थल का चयन भी कर लिया गया है।

ये भी पढ़े : रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर चोरी का बड़ा खुलासा – पुलिस ने 27 लाख की चोरी में शत-प्रतिशत संपत्ति की बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि पुसौर में रजिस्ट्री कार्यालय प्रारंभ होने से स्थानीय नागरिकों को रजिस्ट्री संबंधी कार्यों के लिए अब जिला मुख्यालय की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अपने ही क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर  अपूर्व प्रियेश टोप्पो, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments