नई दिल्ली : भारतीय टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए थे। अब करो या मरो मैच में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए। वह 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।
घटना भारत की पहली पारी के 67.4वें ओवर में घटी। क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। पंत फील्ड पर ही दर्द से कराहते हुए गिर गए। इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। वह LBW आउट होने से तो बच गए लेकिन, उन्हें पैर में गंभीर चोट आ गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पैर से निकलने लगा खून
भारतीय मेडिकल टीम मैदान पर आई। पहली बार ऐसा लगा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन जैसे ही पूरा जूता उतारा गया तो पता चला कि सूजन आ गई और खून भी निकल रहा। मेडिकल टीम और अंपायरों ने मिनी एंबुलेंस मैदान पर बुलाई है। क्योंकि तेज दर्द के चलते पंत को पैर जमीन पर रखने में भी दिक्कत हो रही थी। पंत को उस पर बैठाया गया और मैदान के बाहर ले जाया गया।
72 रनों की साझेदारी की
रिटायर्ड आउट होने से पहले पंत ने साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत की चोट भारत की मुश्किलों को और बढ़ा सकती है। क्योंकि चोट की वजह से नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, हाथ में लगी चोट की वजह से अर्शदीप सिंह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सके। अब देखने वाली बात है कि पंत की चोट कितनी गंभीर है।
Comments