सूरजपुर : सूरजपुर जिले के रामानुजनगर तहसील के ग्राम कौशलपुर में मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र में रासायनिक खाद के विक्रय में अनियमितता का मामला पकड़ में आने पर जिला प्रशासन द्वारा इसे सील कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में लगभग 1,442 बोरियां रासायनिक खाद, जिनमें प्रमुख रूप से इफको ब्रांड की खाद का भंडारण पाया गया। कृषि सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने, स्टॉक पंजी का संधारण नही करने तथा अन्य अनियमितता के चलते प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गौरतलब है कि कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर सूरजपुर जिले में रासायनिक खाद की कालाबाजारी एवं अनियमित आपूर्ति पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज रामानुजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम कौशलपुर स्थित मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र के संचालक ब्रिज बिहारी साहू के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार रामानुजनगर, एसएडीओ एवं हल्का पटवारी की संयुक्त जांच टीम ने उक्त कृषि सेवा केन्द्र में मिली अनियमितताओं के चलते गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की।
Comments