कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर के खरवत चौक पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पल्सर बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई, दुर्घटना में दो लड़के और एक लड़की की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल, यह मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर की है जहां। 23 जुलाई की रात खरवत चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात करीब 11:30 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो लड़के और एक लड़की घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़े : नक्सलवाद की टूट रही कमर :5 नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का साथ, किया सरेंडर
Comments