नई दिल्ली : डायरेक्टर मोहित सूरी ने सैयारा के जरिए दर्शकों को एक बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया। इस इमोशनल रोमांनटिक लव स्टोरी ने ऑडियंस के दिलों को छुआ। फिल्म में अहान के किरदार कृष और उसके पिता वरुण बडोला के बीच तनावपूर्ण संबंधों को भी दिखाया गया है।
एक तरफ जहां फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर ने फिल्म रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं दिया वहीं अब उनके कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें वो फिल्म में अभिनेताओं के ऑडिशन, कठिन सीन और कई चीजों के बारे में बात करते दिखे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
क्या था फिल्म का कठिन सीन
इस दौरान मोहित सूरी ने मिड-डे से बात की और बताया कि कैसे महेश भट्ट ने उन्हें एक अहम सीन की कल्पना करने में मदद की,जिसमें कृष अपना आपा खो देता है और एक बड़े म्यूजिक लेबल के ऑफिस के बाहर अपने पिता के साथ हिंसक हो जाता है। इस सीन में, कृष अपने पिता को पुलिस द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक उपद्रव के आरोप में पकड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। जब पिता को कोई पछतावा नहीं होता, तो कृष अपना आपा खो देता है, उन्हें सड़क पर धकेल देता है और तीखी बहस में उलझ जाता है।
मैं इनमें कोई समानता नहीं समझता - मोहित
लेकिन मोहित सूरी के लिए ये सीन शूट करना बेहद मुश्किल था और इसके लिए उन्होंने महेश भट्ट से सलाह ली। सूरी ने कहा,"इसलिए मैं जो बनाता हूं और विक्रम भट्ट, अनुराग बसु या कुणाल देशमुख जो बनाते हैं उनमें कोई समानता नहीं है। हम सबके लिए उनका नजरिया अलग होता है। लेकिन असल में वो करते क्या हैं? उन्हें स्क्रिप्ट नहीं आती। उन्हें संगीत नहीं आता। वो पारंपरिक तौर-तरीकों में शामिल नहीं होते।"
महेश भट्ट ने समझाई पूरी कहानी
मोहित सूरी ने कहा कि मैं इस सीन को लेकर काफी सोच विचार कर रहा था कि कहीं मैं इस मामले में बहुत ज्यादा वॉयलेंट तो नहीं हो रहा। इसके बाद मैंने सीधे भट्ट साहब को फोन लगाया और उन्हें पूरी समस्या बताई। इस पर वो बोले-उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं डायरेक्टर की मोरेलिटी हमेशा सामने आती है। तुम सीन गलत नहीं शूट कर रहे। मुझे तुम्हारे पापा के साथ तुम्हारी इक्वेशन पता है। साथ में मैं ये भी जानता हूं कि तुम अपने बेटे के लिए क्या फील करते हो। इसलिए कोई बात नहीं सीन भले ही कितना भी हिंसक लगे इसे गलत नहीं लिया जाएगा। हुआ भी ऐसा ही। वो बिल्कुल सही थे। सभी को वो सीन खूब पसंद आया।
ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड : मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Comments