सैयारा को लेकर बढ़ा लोगों का जुनून, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

सैयारा को लेकर बढ़ा लोगों का जुनून, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से एक्शन, कॉमेडी, बायोपिक और हॉरर फिल्मों का क्रेज बढ़ा है. लेकिन इसके बाद भी जैसी सफलता इंडस्ट्री में रोमांटिक फिल्मों को मिलती आई हैं उसका इतिहास ही अलग है. आज भी बॉलीवुड के मेकर्स सबसे ज्यादा भरोसा रोमांटिक फिल्मों पर ही जताते हैं. ऐसा ही साल 2025 में एक बार फिर से सच साबित होता नजर आया है. 2000 के बाद एक दौर था जब इमरान हाशमी की फिल्में खूब चलीं. इनमें से अधिकतर फिल्मों को मोहित सूरी ने ही बनाया था. वे हमेशा से फ्रेश टैलेंट को इंट्रोड्यूज करने के लिए भी जाने जाते रहे हैं. अब डायरेक्टर एक बार फिर से एकदम फ्रेश टैलेंट के साथ एक रोमांटिक फिल्म लेकर आए हैं. आइये जानते हैं कि इस फिल्म ने भारत में और दुनियाभर में कितना कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भारत में कितना रहा सैयारा का कलेक्शन:- अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा पर भारत की जनता प्यार लुटाती नजर आ रही है. यूथ इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं और कई सारे तो रोते हुए सिनेमाघरों से निकल रहे हैं. ऐसा बहुत कम ही फिल्मों के साथ देखने को मिलता है. भारत में इस फिल्म को लेकर ऐसा जुनून है कि फिल्म ने रिलीज के 6 दिन में ही कोहराम ला दिया है. इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक 153.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को असाधारण माना जा रहा है. फिल्म 2 दिन में ही अपना बजट निकाल चुकी है.

दुनियाभर में 6 दिन में सैयारा ने कितने कमा डाले:- फिल्म को भारत में तो अच्छी ऑडियंस मिल ही रही है साथ ही फिल्म विदेशों में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 6 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 37 करोड़ तक पहुंच गया है जो चौंकाने वाला है. इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में दुनियाभर में 220 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बहुत जल्द ही ये फिल्म साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा सैयारा का कलेक्शन:- सैयारा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और आने वाली फिल्मों को ध्यान में रखते हुए फिल्म का कलेक्शन इतनी जल्दी नहीं थमेगा. अभी तो बस शुरुआत हुई है. अगर फिल्म इसी तरह से कलेक्शन करती है तो आने वाले समय में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन बड़ी आसानी से 500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़े : देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद खाली,कब होगा अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव, कैसे होती है वोटिंग?






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments