न.प. दाढ़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के स्वागत की जोरदार तैयारियाँ

न.प. दाढ़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के स्वागत की जोरदार तैयारियाँ

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मुख्यमंत्री  विष्णु देव सायं के प्रस्तावित बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी प्रवास को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और तैयारियों का माहौल चरम पर है। इसी सिलसिले में आज नवागढ़ के सतनाम भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयालदास बघेल ने की। बैठक में नवागढ़ विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम नवागढ़ दिव्या पोटाई, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीजय साहू सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के नवागढ़ आगमन को ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित एवं यादगार बनाना था। इस अवसर पर मंत्री दयाल दास  बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की बेहतर सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधन, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों और आमजन से अपील की कि इस कार्यक्रम को जन-जन से जोड़ते हुए इसे जनउत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को कार्यक्रम से जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष संवाद का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आयोजन को लेकर अपने सुझाव रखे और आश्वस्त किया कि ग्राम स्तर तक पूरी तैयारी की जाएगी। सभी ने एकमत से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं का स्वागत ऐतिहासिक ढंग से किया जाएगा।बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे समन्वय और सहभागिता से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाएंगे।

ये भी पढ़े : बीमा से इंकार का प्रपत्र नहीं भरा तो जबरिया फसल बीमा का अनोखा योजना लागू






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments