2025 Renault Triber Facelift भारत में लॉन्च,जानें वेरिएंट और फीचर्स की पूरी जानकारी

2025 Renault Triber Facelift भारत में लॉन्च,जानें वेरिएंट और फीचर्स की पूरी जानकारी

नई दिल्‍ली :  2025 Renault Triber facelift भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। भारत में रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट को 6.3 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कॉम्पैक्ट 7-सीटर के मिड-साइकिल अपडेट में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसे नए वेरिएंट के साथ लेकर आया गय है। 2025 Triber को चार वेरिएंट और केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया गया है। हम यहां पर आपको इसके वेरिएंट के हिसाब से कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

नई Renault Triber की कीमत

2025 Renault Triber वेरिएंट वाइज कीमत (रुपये में)
  मैनुअल ऑटोमेटिक
Authentic 6.3 लाख -
Evolution 7.25 लाख -
Techनहीं 8.00 लाख -
Emotion 8.65 लाख 9.17 लाख

रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट में ऑपर किया जा रहा है, जो Authentic, Evolution, Techनहीं और Emotion है। इसके चारों वेरिएंट में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसके डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये ज्यादा है। केवल टॉप-स्पेक ट्राइबर Emotion वेरिएंट में AMT का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 52,000 रुपये है।

नई Renault Triber के कलर ऑप्शन

2025 Renault Triber वेरिएंट वाइज कलर
कलर / वेरिएंट Authentic  Evolution  Techno  Emotion 
Ice Cool White हां हां हां हां
Stealth Black हां हां हां हां
Moonlight Silver हां हां हां हां
Shadow Grey नहीं हां हां हां
Zanskar Blue नहीं हां हां हां
Amber Terracotta नहीं नहीं हां हां
Ice Cool White with black roof नहीं नहीं नहीं हां
Shadow Grey with black roof नहीं नहीं नहीं हां
Amber Terracotta with black roof नहीं नहीं नहीं हां

इसे कुल 6 मोनोक्रोम कलर ऑप्शन के साथ ऑफर किया है। इसके एंट्री-लेवल ट्राइबर Authentic को केवल तीन कलर आइस कूल व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर में आता है। मिड-स्पेक ट्राइबर Evolution वेरिएंट शैडो ग्रे और ज़ेंस्कर ब्लू में, जबकि हायर-स्पेक Techनहीं में एम्बर टेराकोटा फिनिश का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़े : वन विभाग ने अवैध आरा मिल पर की कार्रवाई,15 लाख की लकड़ी बरामद

नई Renault Triber वेरिएंट वाइज फीचर्स

फीचर / वेरिएंट Authentic Evolution Emotion
हेडलैंप प्रोजेक्टर हेडलैंप प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलाइट्स (फॉलो मी होम फंक्शन के साथ)
बंपर बॉडी कलर्ड बंपर क्रोम बंपर एक्सेंट -
व्हील्स कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील्स कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स डुअल-टोन व्हील कवर्स
ORVMs मैनुअल एडजस्ट ब्लैक कवर्ड, पावर एडजस्टेबल ORVMs, टर्न इंडिकेटर ऑटो-फोल्ड ORVMs
सीटें 2nd रो स्लाइड, रिक्लाइन, फोल्ड, टम्बल

 

 

रिमूवेबल 3rd रो

2nd रो और 3rd रो के लिए ग्रैब हैंडल ड्राइवर की सीट आर्म रेस्ट, ड्राइवर की सीट हाइट एडजस्ट
AC मैनुअल AC सिस्टम क्रोम AC कंट्रोल -
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
पावर विंडोज हां हां हां
चार्जिंग सॉकेट 12V फ्रंट सॉकेट 12V फ्रंट और 2nd रो सॉकेट 12V फ्रंट, 2nd रो और 3rd रो सॉकेट
स्टीयरिंग टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल -
अपहोल्स्ट्री ब्लैक अपहोल्स्ट्री डुअल-टोन ब्लैक और ग्रेज अपहोल्स्ट्री -
केबिन लैंप LED केबिन लैंप रियर सीट लाइटिंग -
सेंट्रल लॉकिंग रिमोट सेंट्रल लॉकिंग रिमोट सेंट्रल लॉकिंग पुश बटन स्टार्ट
एयरबैग 6 एयरबैग 6 एयरबैग 6 एयरबैग
TPMS हां हां हां
ESC हां हां हां
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम हां हां हां
हिल-स्टार्ट असिस्ट हां हां हां
ABS, EBD with ब्रेक असिस्ट हां हां हां
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर हां हां हां
रियर डोर चाइल्ड लॉक हां हां हां
टायर रिपेयर किट हां हां हां
सीट बेल्ट सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट, ड्राइवर के लिए लोड लिमिटर/प्री-टेंशनर सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट, ड्राइवर के लिए लोड लिमिटर/प्री-टेंशनर सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट, ड्राइवर के लिए लोड लिमिटर/प्री-टेंशनर
पार्किंग सेंसर्स रियर पार्किंग सेंसर्स रियर पार्किंग सेंसर्स फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स
इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन - 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, वायर्ड Android Auto/Apple CarPlay 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 2 ट्वीटर्स, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay
रियर कैमरा - हां हां
रूफ रेल्स - 50kg तक की वहन क्षमता के साथ रूफ रेल्स -
अन्य एक्सटीरियर - ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल्स, LED टेल लैंप्स, डोर डिकैल्स ब्लैक-आउट B- और C-पिलर्स
अन्य इंटीरियर - कूल्ड सेंटर कंसोल, अपर ग्लोव बॉक्स, सिल्वर-फिनिश्ड इनसाइड डोर हैंडल्स कूल्ड लोअर ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर और वॉशर - हां हां
डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर - हां -
ऑटो वाइपर्स - - हां
रियर डिफॉगर - - हां






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments