आज बन रहा है वज्र-सिद्धि योग का महासंयोग,जानें आपके प्रेम जीवन पर कैसा होगा असर?

आज बन रहा है वज्र-सिद्धि योग का महासंयोग,जानें आपके प्रेम जीवन पर कैसा होगा असर?

ज्योतिष दृष्टि से 25 जुलाई 2025, वार शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन देर रात 11 बजकर 23 मिनट तक श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी, जिसके उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ होगा। नक्षत्र की बात करें तो दोपहर 04 बजे तक पुष्य रहेगा, जिसके बाद आश्लेषा का आरंभ होगा। जबकि सुबह 07:27 मिनट तक वज्र योग रहेगा, जिसके बाद सिद्धि योग बन रहा है।

शुक्रवार को सुबह 10:54 से लेकर दोपहर 12:33 मिनट तक राहु काल रहेगा। जबकि चंद्र देव कर्क राशि में विराजमान रहेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि वज्र और सिद्धि योग के महासंयोग से आपकी लव लाइफ में सुधार होगा या नहीं तो इसके लिए पढ़ें 25 जुलाई का प्रेम राशिफल।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित जातक खुद के साथ वक्त बिताएं और जीवनसाथी की मेंटल स्थिति को समझने की कोशिश करें। इससे आप दोनों का झगड़ा नहीं होगा। सिंगल मेष राशि के जातक किसी दोस्त से गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे।

  • लकी रंग- इंडिगो
  • लकी दिशा- ईशान
  • लकी अंक- 22
  • दान- पीली दाल
  • सावधानी- निवेश जल्दबाजी में न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

विवाहित जातक अपने साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें और उन्हें कुछ समय दें। अगर आप लंबे समय से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो शुक्रवार को आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

  • लकी दिशा- पूर्व
  • लकी अंक- 25
  • दान- चने
  • सावधानी- कम से कम खर्चा करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

सिंगल जातक नए रिश्ते में जुड़ने के लिए तैयार रहें। विवाहित जातक छोटे-छोटे जेस्चर से साथी को प्यार जताने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका संबंध मजबूत होगा।

  • लकी रंग- फिरोजा
  • लकी दिशा- उत्तर
  • लकी अंक- 09
  • दान- तीन तरह की सब्जी
  • सावधानी- किसी से भी लड़ाई न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ वक्त बिताएंगे। शादीशुदा जातक अपने पार्टनर पर थोड़ा ध्यान दें और अपने एक्शन से प्यार बढ़ाने की कोशिश करें।

  • लकी रंग- पिंक
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • लकी अंक- 11
  • दान- 5 सेब
  • सावधानी- घरवालों से झूठ न बोलें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

जिन लोगों का साथी किसी मेंटर प्रेशर का सामना रहा है, वो अपने पार्टनर को सुरक्षित महसूस कराएं और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें। सिंगल लोगों का दिन रिश्तों के लिहाज से मिलाजुला रहेगा।

  • लकी रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • लकी अंक- 05
  • दान- जल
  • सावधानी- किसी का भी अपमान न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातक छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशने की कोशिश करें और पार्टनर के साथ बातचीत करें। जिन लोगों की जल्द शादी होने वाली है, उनके रिश्ते में वज्र-सिद्धि योग के अशुभ प्रभाव के कारण गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।

  • लकी रंग- मैजेंटा
  • लकी दिशा- पूर्व
  • लकी अंक- 19
  • दान- गुड़
  • सावधानी- बच्चों से झगड़ा न करें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

सिंगल जातकों की सादगी से उनका कोई दोस्त इंप्रेस हो सकता है। विवाहित जातक अपने पार्टनर की किसी और व्यक्ति से तुलना न करें। बल्कि अपने रिश्ते पर ध्यान दें और जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।

  • लकी रंग- पीला
  • लकी दिशा- ईशान
  • लकी अंक- 16
  • दान- चीनी
  • सावधानी- महिलाओं का अपमान न करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातकों के रिश्ते में गलतफहमी बढ़ने की संभावना है। इसलिए अपने रिश्ते पर भरोसा रखें और ज्यादा से ज्यादा वक्त जीवनसाथी के साथ बिताएं। रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपनी बातों को प्यार से अपने साथी से व्यक्त करें।

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 25 जुलाई 2025 : आज इन मूलांक वालों को होगा धन की हानि, कामों में आएगी अड़चन..पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष

  • लकी रंग- इंडिगो
  • लकी दिशा- उत्तर
  • लकी अंक- 01
  • दान- नमक
  • सावधानी- अनहेल्दी फूड न खाएं।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातकों के मन में कोई बात है, जिसे वो जीवनसाथी से शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए ये वक्त सही नहीं है। अपने फैसलों को लेकर आप पहले खुद संतुष्ट हो जाएं और फिर साथी से बात करें।

  • लकी रंग- सुनहरा
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • लकी अंक- 17
  • दान- दीपक
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सिंगल जातकों को अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है। विवाहित जातक हर चीज में लॉजिक ढूंढने की जगह दिल पर भरोसा रखें और पार्टनर से बात करें।

  • लकी रंग- बैंगनी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • लकी अंक- 13
  • दान- फिटकरी
  • सावधानी- दोस्तों से पैसे उधार न लें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातक पार्टनर के साथ नए पल बनाएंगे, जिससे दोनों को बेहद खुशी होगी। सिंगल जातक क्रश के साथ वक्त बिताएंगे और एक-एक मूमेंट को जीने की कोशिश करेंगे।

  • लकी रंग- जामुनी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • लकी अंक- 22
  • दान- माचिस
  • सावधानी- किसी करीबी से झगड़ा न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

सिंगल जातकों के मन में किसी दोस्त के प्रति फीलिंग्स हैं तो उनसे अपने प्यार का इजहार कर दीजिए। विवाहित जातकों की यदि अपने साथी से बोलचाल बंद है तो उनसे एक बार फिर बात करने का प्रयास करें। अन्यथा आप दोनों एक-दूसरे से दूर होते चले जाएंगे।

  • लकी रंग- स्लेटी
  • लकी दिशा- ईशान
  • लकी अंक- 12
  • दान- दाल
  • सावधानी- जमीन खरीदने से बचें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments