राजस्थान : राजस्थान से बड़ी खबर है झालावाड़ में शुक्रवार (25 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। नीचे दबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसा मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी में हुआ।
चीख-पुकार और अफरा-तफरी
झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी में सरकारी स्कूल है। शुक्रवार को बच्चे रोज की तरह स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचे। सुबह 8 बजे अचानक स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। बच्चे मलबे दब गए। चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और ग्रामीणों ने 35 बच्चों को मलबे से निकाला। अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया। 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'X' पर लिखा-झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
जेसीबी से मलबा हटाकर बच्चों को निकाला
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस की टीमें पहुंचीं। बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं क्लास के हैं। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के बाद स्कूल में जगह-जगह बच्चों की किताबें और सामान बिखरा हुआ है।
बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया
गांव वालों के मुताबिक, स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। घायल बच्चों के जूते-चप्पल बिखरे हुए हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ है। पुलिस-प्रशासन भी मौजूद है।
अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। गहलोत ने कहा-झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है( मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़े : Hariyali Teej 2025 Fast Rules: हरियाली तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Comments