ऑपरेशन आघात: नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस का प्रहार,दो आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन आघात: नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस का प्रहार,दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी कोतबा पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख़्ता सूचना मिली थी, कि ग्राम कोतबा हाई स्कूल पारा का रहने वाला आरोपी मनीष सिंह , अपने एक साथी आरोपी मो. शाहिद खान के साथ हीरो होंडा मोटर साइकल क्रमांक CG14 बी 1267 में दो थैले में अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ की शीशी को भर कर, बिक्री हेतु गांझियाडीह से लैलूंगा जिला रायगढ़ की ओर ले जा रहे हैं।जिस पर चौकी कोतबा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, तत्काल ग्राम रोकबहार, गांधी चौक के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान गांझियाडीह की ओर से मुखबिर के बताए अनुसार एक संदिग्ध हीरो होंडा मोटर साइकल क्रमांक CG14 बी 1267 में दो व्यक्ति, बैठ कर आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त संदेही वाहन को रोककर, उसमें बैठे दोनों संदेहियों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास रखे दो थैलों में कार्टून के डब्बे में 22 लीटर 800 ml,228 नग प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ की शीशी मिली, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों संदिग्ध आरोपियों से, उक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर, उनके कब्जे से 228 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ के साथ तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त कर लिया गया है। जप्त कफ सिरफ की बाजार में कीमत लगभग 44 हजार रु से अधिक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उनका नाम क्रमशः1. मनीष सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी कोतबा, हाईस्कूल पारा जिला जशपुर (छ. ग) ।2. मो.शाहिद खान, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रोकबहार जिला जशपुर (छ.ग)। के रहने वाले हैं, वे गुमला झारखंड से अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ, ऑनरेक्स कोडीन को लाकर, बिक्री हेतु लैलूंगा (रायगढ़) ले जा रहे थे, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है, अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों मनीष सिंह व शाहिद खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर चौकी कोतबा में 21 (C) एन .डी .पी .एस . एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व नशीली कफ सिरफ सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक बूटा सिंह व पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् पुलिस के द्वारा कोतबा क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़े :ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने किया ग्रामोद्योग इकाइयों का निरीक्षण







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments