बैकुण्ठपुर : जिले के नेशनल हाइवे-43 पर खरवत चौक में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा और 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चरचा क्षेत्र के दो युवक और रामपुर आनी की एक युवती शामिल हैं।
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन तीनों को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही परिजन तक पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। 23-24 जुलाई की दरम्यिानी रात्रि करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खरवत चौक पर रुपनगर चरचा निवासी आशीष व अमित चेरवा एवं एकता खाखा निवासी रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका एकता कक्षा 11 वीं की छात्रा थी। हादसा इतना भीषण रहा कि घटनास्थल पर टूटी स्पोर्ट्स बाइक, बिखरा सामान और रक्तरंजित दृश्य इस टक्कर की भयावहता को दर्शा रहे थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ठोकर मारकर भाग निकला अज्ञात वाहन चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय बाइक सड़क किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी और युवक-युवती के शव पास में ही थे। आस पास कोई वाहन मौजूद नहीं था, जिससे स्पष्ट है कि टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। चरचा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि तीनों किसी दोस्त के जन्म दिन से वापस लौट रहे थे। स्थानीय नागरिकों ने इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन से एनएच-43 पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी और सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
गमगीन माहौल में हुआ पीएम
घटना की सूचना मिलते ही चरचा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजन को सूचित किया। तत्पश्चात, तीनों शवों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। व हां परिजन के बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया गया। चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन की जल्द पहचान की जा सके।
ये भी पढ़े : सुंदर पिचाई अब अरबपतियों की सूची में शामिल, 10 साल से हैं Google के सीईओ..जानें नेटवर्थ
शहर में शोक की लहर
बीती रात्रि इस हृदयविदारक हादसे से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। खासतौर पर एकता जैसी कक्षा 11 वीं की छात्रा की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है तथा प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Comments