नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में उनके अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। दरअसल, रूट टेस्ट में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं।
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 31 रन बनाते ही रूट टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ के साथ ही रूट ने जैक कैसिल को भी पछाड़ दिया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 68 अर्धशतक और 51 शतक भी लगाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्ट खेले और 287 पारियों में 13378 रन बनाए। अब जो रूट तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वह जल्द ही पोंटिंग और फिर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े : वास्तु टिप्स : घर में कोई न कोई बना रहता है बीमार,तों अपनाएं ये उपाय
साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 280 पारियों में उन्होंने 13289 रन बना दिए थे। इस फॉर्मेट में उनकी औसत 55.37 की और स्ट्राइक रेट 45.97 की रही थी। टेस्ट में इस ऑलराउंडर ने 58 अर्धशतक और 45 शतक लगाए थे। वहीं बात करें राहुल द्रविड़ तो भारत के इस महान बल्लेबाज ने 164 टेस्ट खेले और 286 पारियों में 13288 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 63 फिफ्टी और 36 सेंचुरी ठोकीं।
Comments