रायपुर : राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में पत्थर खदान के गड्ढे में पानी में तैरती हुई बोरी से युवक की लाश बरामद हुई है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बोरी को पानी में तैरते देखा और तुरंत अभनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में हत्या कर लाश बोरी में भरकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। आस-पास के लोगों से भी लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि जिले में सात दिन में छह हत्या की वारदात हुई है। आपसी रंजिश या फिर पुराने विवाद पर चाकू से हत्या की गई है।
कब कब हुई हत्या
- 16 जुलाई, बिरोदा (अभनपुर)- भूखन ध्रुव और उसकी पत्नी रुक्मणी की धारदार हथियार से हत्या। आरोपित झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पैसे और बुजुर्ग के ताने की वजह से गला रेतकर हत्या की गई थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
- 17 जुलाई, मंदिर हसौद- पेट्रोल पंप में लूट के दौरान मैनेजर योगेश मिरी की हत्या। दो आरोपितों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। ऑनलाइन चाकू मंगवाए थे। जिसके बाद ई-कॉमर्स की साइड के मैनेजर सहित छह पर कार्रवाई की गई।
- 17 जुलाई, भनपुरी- चोरी के मोबाइल के बंटवारे को लेकर धनेश की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
- 19 जुलाई, भवानी नगर- सुनील राव की उसके पड़ोसी भाइयों ने गैंती मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
तीन साल में रायपुर में 220 हत्याएं
नशे में हो रही वारदात
- पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि वारदात के दौरान आरोपित अक्सर नशे में रहते हैं। ऐसे में वह चाकू से वारदात को अंजाम दे देते हैं।
ऑनलाइन मंगवा रहे चाकू
- बदमाश आनलाइन शापिंग कंपनी से चाकू मंगवा रहे हैं। अपराधी मोबाइल नंबर सही दे रहे हैं लेकिन जब कुरियर वाला आता है तो उसे अलग पते पर बुलाकर चाकू ले लेते हैं। अधिकार आरोपित ग्रामीण क्षेत्रों का चयन करते हैं।
ये भी पढ़े : जशपुर के पीएमश्री विद्यालय में अब एनसीसी एयर स्क्वाड्रन शुरू होगी
बेंद्री गांव के खदान में बोरी में शव मिला है। युवक की पहचान की जा रही है। आस-पास के क्षेत्रों से लापता लोगों की पहचान की जा रही है।
- विवेक शुक्ला, एएसपी, नवा रायपुर
Comments