नई दिल्ली : पूर्व भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। कृष्णमूर्ति ने भारतीय महिला टीम का वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने करियर में कुल 124 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। हालांकि, वह कभी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाईं। विमंस प्रीमियर लीग में वेदा कृष्णमूर्ति गुजरात जायंट्स के लिए भी खेल चुकी हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वेदा ने एक्स पर अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक। क्रिकेट ने मुझे जो कुछ भी सिखाया, लोग दिए, यादें दीं, उसके लिए मैं आभारी हूं। अब खेलने को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन खेल को नहीं। हमेशा भारत के लिए। हमेशा टीम के लिए।
Comments