मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र किया वितरित

मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र किया वितरित

जशपुर 25 जुलाई 25 :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैम्प कार्यालय बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया और रक्त मित्र पुस्तिका का भी विमोचन किया।पुस्तिका में जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए 480 रक्त दाताओं का नाम और मोबाइल नम्बर का उल्लेख किया गया है। जिन मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ेगी वे दिए गए सम्पर्क नम्बर में फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने नीरज शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा, शिव नारायण सोनी को प्रमाण पत्र वितरित किएमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और रक्त मित्र नव पहल के लिए धन्यवाद दिया। रक्त मित्र डायरेक्ट्री बनाकर एक पुनीत कार्य किया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है। अब इस डायरेक्ट्री के माध्यम से हर जरूरतमंद तत्काल रक्तदाताओं से संपर्क स्थापित कर पाएँगे।मुख्यमंत्री ने कहा मुझे खुशी हो रही है कि हमारे जशपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग स्वैच्छिक रक्तदान करने समेत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी देकर जीवन रक्षा और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज यहाँ रक्तदाता सदस्यों को प्रमाण पत्र देते हुए मैं स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि कहा जाता है कि जीवन दान देने वाला ईश्वर के समकक्ष होता है। आपने रक्तदान कर किसी को जीवनदान देने का काम किया है। हम सभी जानते हैं कि रक्त का हमारे जीवन में कितना महत्व है। सही समय पर सही रक्त समूह का रक्त मिलने से किसी के प्राणों की रक्षा हो सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। हम देखते हैं कि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से ही किया जाता है। आज इस मंच से मैं लोगों से यह आह्वान करना चाहता हूँ कि आप यथासंभव रक्तदान कर जीवनरक्षा का पुनीत कार्य करें।उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि हमारी सरकार सभी नागरिकों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए संकल्पित है। हम छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर, समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्राथमिकता रही है कि हर नागरिक को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले। इस अवसर सरगुजा विकाश प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय जशपुर विधायक रायमुनि भगत जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय जिला पंचायत उपाध्यक्ष  शौर्य प्रताप सिंह जुदेव नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत ,उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जुदेव,सुनील गुप्ता कलेक्टर रोहित व्यास एस एस पी  शशि मोहन सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरि ओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा , रेडक्रास सोसायटी के रूपेश प्राणी ग्राही और जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है की "रक्त-मित्र" डायरेक्ट्री, जिला प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला जशपुर की अभिनव पहल है, इसमें स्वैच्छि रक्तदाताओं के समूह का एक डायरेक्ट्री बनाई गई है, जिसमें सभी रक्त समूह के रक्तदाताओं के नाम एवं मोबाईल नंबर दिया गया है।इस "रक्त-मित्र" डायरेक्ट्री के माध्यम से किसी भी व्यक्ति या मरीज को रक्त की आवश्यकता होगी तो वे इस डायरेक्ट्री के माध्यम से उनके मोबाईल नंबर में सीधे संपर्क कर तत्काल रक्त देने का आग्रह कर सकते है, जिससे तत्काल रक्त मित्र उन्हे रक्त देकर या रक्त की व्यवस्था कर सकते है, इससे मरीज को तत्काल रक्त मिल जाएगी इस हेतु उन्हे यहाँ-वहाँ भटकना नही पड़ेगा, डायरेक्ट्री उनकी मदद करेगी। यदि किसी व्यक्ति या समाज सेवी को रक्त मित्र बनना है तो वे सीधे डायरेट्री में दी गई QR को स्कैन कर गूगल फार्म भरकर तत्काल "रक्त-मित्र" बन सकते है। इसके अलावा कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस मुख्यालय जिला जशपुर कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्र.122 में आकर रक्त मित्र बन सकते है।

ये भी पढ़े : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए 14 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments