जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायण मार्ग पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। करीब रात 10 से 11 बजे के बीच एक कार सवार व्यक्ति ने तेज बहाव के बावजूद रिंगनी पुल पार करने की कोशिश की। पानी की गहराई और बहाव का अंदाज़ा न होने के कारण कार बीच पुल पर फंस गई और बहने लगी। खतरा भांपते हुए व्यक्ति ने किसी तरह कार का दरवाज़ा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और पास के पेड़ का सहारा लिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उसने मोबाइल से स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों की तत्परता और साहस से जोखिम उठाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस ने इस साहसिक प्रयास में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों का आभार जताया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश और बाढ़ के दौरान उफनते पुल या जलभराव वाले इलाकों को पार करने से बचें। यह सतर्कता ही जीवन की सुरक्षा है।
Comments