पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा हादसा,पुल पर बहाव में फंसी कार, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा हादसा,पुल पर बहाव में फंसी कार, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

जांजगीर-चाम्पा  :  शिवरीनारायण मार्ग पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। करीब रात 10 से 11 बजे के बीच एक कार सवार व्यक्ति ने तेज बहाव के बावजूद रिंगनी पुल पार करने की कोशिश की। पानी की गहराई और बहाव का अंदाज़ा न होने के कारण कार बीच पुल पर फंस गई और बहने लगी। खतरा भांपते हुए व्यक्ति ने किसी तरह कार का दरवाज़ा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और पास के पेड़ का सहारा लिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उसने मोबाइल से स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों की तत्परता और साहस से जोखिम उठाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस ने इस साहसिक प्रयास में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों का आभार जताया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश और बाढ़ के दौरान उफनते पुल या जलभराव वाले इलाकों को पार करने से बचें। यह सतर्कता ही जीवन की सुरक्षा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments